कोरोना काल में भी बूंद-बूंद पानी का रोना


वाराणसी (काशीवार्ता)। पांडेपुर नई बस्ती इलाके में बिना पानी का कनेक्शन दिए गली खोदकर छोड़ने से जहां रोज फजीहत हो रही, वहीं सैकड़ो घरों में लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। काली मंदिर पांडेपुर के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों की मानें तो लंबे समय से यहां पेयजल की समस्या बनी हुई है। विगत दिनों मंत्री व अफसरों के निर्देश पर यहाँ की गलियों में पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था। लगभग4 दिन पूर्व भी यहाँ जलनिगम के एक ठेकेदार ने पुन: खोदाई करवा कर लोगों के घरों में पानी कनेक्शन देने का काम शुरू किया। ठेकेदार ने गली में पुष्पेंद्र श्रीवास्तव व प्रभु गुप्ता के घर पानी का कनेक्शन दिया व अगले दिन पुन: आने की बात कह वहां से चले गए। इस दौरान गली भी खोदकर छोड़ दिया गया। अब कई दिन बीतने के बाद लोगों ने पुन: प्रयास कर ठेकेदार का पता लगाना चाहा लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। आसपास के अनिल सिंह, ए एन पांडेय, त्रिलोकी गुप्ता, राजेश कुमार सिंह समेत कइयों का कहना था कि इलाके में लोग आजकल पीने के पानी के लिए काफी परेशान हैं।
आसपास के तमाम सरकारी हैण्ड पम्प आदि खराब पड़े हैं। कई पुराने सबमर्सिबल के पम्प भी अब पानी छोड़ चुके हैं। स्थानीय लोगों को दूसरों के घर अथवा दूरदराज से पीने के पानी का इंतजाम करना मजबूरी हो चला है। बार बार गली खोदने के कारण कुछ दिनों पूर्व लगा पत्थर का चौका भी उखाड़ दिया गया है। बरसात होते ही इलाके में नारकीय स्थिति होनी तय है। स्थानीय लोगों ने मंत्री ,अधिकारियों से नई बस्ती की समस्या दूर करने की मांग की है।