इवनिंग पार्टी में माधुरी दीक्षित की तरह खुद को करें स्टाइल


जब भी इवनिंग पार्टी में जाना होता है, तो महिलाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि वह पार्टी में क्या पहनें। दरअसल, हर महिला पार्टी में सबसे यूनिक लुक चाहती है और इसलिए पार्टी के लिए वह खुद को एक स्पेशल आउटफिट में कैरी करना चाहती हैं। अगर आप भी एक स्टाइलिश तरीके से पार्टी के लिए तैयार होना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स के लुक से आइडियाज लिए जा सकते हैं।

माधुरी दीक्षित एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जिनके लुक काफी इंस्पायरिंग होते हैं। अगर आप भी माधुरी दीक्षित की फैन हैं और उन्हीं की तरह खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो उनके इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं-

फ्लोरल गाउन लुक

अगर आप किसी पार्टी में एक बेहद ही रिफ्रेशिंग लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप माधुरी दीक्षित की तरह फ्लोरल गाउन को कैरी कर सकती हैं। ब्लू कलर के इस गाउन में मल्टीकलर फ्लोरल एंब्रायडरी को शामिल किया गया है। इस स्लीवलेस गाउन के साथ माधुरी ने लॉन्ग इयररिंग्स को स्टाइल किया है।

प्रभासाक्षी स्टाइलिंग टिप- इस तरह के गाउन के साथ लॉन्ग पेंडेंट या फिर नेकपीस की लेयरिंग भी की जा सकती है। वहीं अगर आप चाहें तो ब्रेसलेट को भी अपनी एक्सेसरीज का हिस्सा बना सकती हैं।

ब्लैक सीक्वेंस गाउन लुक

माधुरी दीक्षित का यह स्टाइल बेहद ही इंस्पायरिंग व यूनिक है। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो उनके इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में माधुरी दीक्षित ने ट्यूब स्टाइल सीक्वेंस आउटफिट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इस गाउन को टी-लेंथ लुक दिया गया है। माधुरी ने हमेशा की तरह मेकअप को लाइट व सटल ही रखा है।

प्रभासाक्षी स्टाइलिंग टिप- अगर आप नाइट पार्टी में इस तरह के गाउन को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में स्मोकी आइज लुक भी क्रिएट किया जा सकता है। एक्सेसरीज में आप चोकर को भी स्टाइल कर सकती हैं।

इंडो-वेस्टर्न आउटफिट लुक

अगर आप इंडियन और वेस्टर्न का एक फ्यूजन ट्राई करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में माधुरी ने क्रॉप टॉप के साथ रेड बॉटम को स्टाइल किया है। इस लुक में मल्टीकलर केप उनके स्टाइल को कई गुना एन्हॉन्स कर रहा है।

प्रभासाक्षी स्टाइलिंग टिप- माधुरी दीक्षित के इस आउटफिट को कैरी करते समय आप मेकअप को हल्का बोल्ड टच दे सकती हैं। वहीं, हेयर को ओपन रखने के स्थान पर एक डिफरेंट हेयरस्टाइल भी बनाया जा सकता है।