हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, आज रिकॉर्ड 62,258 नए केस आए सामने और 291 मौतें


नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 62,258 नए मामले सामने आने के बाद देशभर में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है। इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले 26 मार्च को देशभर में 59,118 नए मरीज सामने आए थे। वहीं इससे पहले 18 अक्टूबर 2020 एक दिन में संक्रमण के 61,871 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए शनिवार (27 मार्च) के आंकड़ों के 24 घंटे में 62,258 नए मामले सामने आए और 291 मौतें हुई। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 30,386 लोग रिकवर हुए। कोरोना पॉजिॉटिव मामलों की कुल संख्या अब देशभर में 1,19,08,910 हो गई है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 4,52,647 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,95,023 है।

जानिए देश में रिकवरी और डेथ रेट क्या है?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ों के अनुसार, लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में भी गिरावट आई है, जिसके बाद देश में रिकवरी रेट 95.09 प्रतिशत हो गई है। देशभर में कोरोना का डेथ रेट 1.36 प्रतिशत है। भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी।

देश में 16 सितंबर को 50 लाख मामले, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख मामले, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को कोरोना के मामले एक करोड़ के पार चले गए थे।

देश में 5,81,09,773 लोगों को लगी वैक्सीन

16 जनवरी 2021 से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी। वैक्सीनेशन अभियान के तहत देशभर में 5,81,09,773 लोगों को अबतक कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। एक अप्रैेल से देशभर में 45 से पार वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।