गाजीपुर (काशीवार्ता)। विधानसभा सदर के ब्लॉक करण्डा के धरम्मरपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल का समापन पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के सुपुत्र अनिकेत सिंह ने किया। जिसमें धरम्मरपुर और नवपुरवा की टीम के बीच फाइनल खेला गया। इस दौरान धरम्मरपूर की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 137 रनों के लक्ष्य नवपुरवा की टीम को दिया था। जिसमें नवपुरवा की पूरी टीम 130 रनों पर आल आउट हो गईं।इस रोचक मुकाबले में धरम्मरपुर की टीम 7 रनों से विजयी रही। मैन आफ द मैच जितेंद्र यादव, मैन आॅफ द सीरीज गम्भीर यादव को मिला। इस मौके पर पूर्व सांसद के पुत्र ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल को मौजूदा सरकार सियासी चश्मे से देख रही है, जो गलत है।
आज भी गाँवों में वह प्रतिभाएं पड़ी हैं जिन्हें तराशने की जरूरत है। गाजीपुर की माटी के सपूतों ने देश और विदेश में जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव युवाओं के सपनों को साकार करेगा।
समाजवादियों की सरकार ने युवाओं के हाथों को लैपटॉप दिया था और आज वह लैपटॉप युवाओं के सपनों को सच कर रहे हैं। बता दें कि पूर्व सांसद राधामोहन सिंह सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से प्रबल दावेदार हैं। राधेमोहन सिंह के चुनाव की पूरी कमान उनके पुत्र ने संभाल रखी है। उनकी गैरमौजूदगी में भी वह रोजाना 15 से 20 गांव का दौरा करके सपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं,जिससे विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशीष यादव, सुशील यादव, अनिल यादव, हसन अली, रमेश यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक वीरू यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।