परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पर राहुल गांधी का तंज, कहा- खर्चा पर चर्चा क्यों नहीं करते प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छात्रों के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पर तंज कसा है। गांधी ने कहा कि ईंधन के दाम के बीच गाड़ी में तेल भरना भी किसी परीक्षा से कम नहीं है। इसलिए मोदी को खर्चा पर चर्चा करनी चाहिए। गांधी ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी परीक्षा से कम नहीं। फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते। खर्चा पर भी हो चर्चा।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी महंगाई को लेकर सरकार पर हमला किया और कहा कि सबसे महंगी और किसान पर करती नया वार, जो कभी नहीं हुआ। मोदी सरकार ने 700 रुपये डीएपी खाद बढ़ाया, जिससे 1200 का 50 किलो का डीएपी 1900 रुपये से अधिक हो गया मोदी पहले ही खेती की लागत 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर बढ़ा चुके है।