कोरोना की देसी वैक्सीन की जगी उम्मीद


पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच इसके खात्में के लिए प्रयास जारी है। कोरोना के खात्मे के लिए विश्व के लगभग सभी देश वैक्सीन विकसित करने में जुटे हुए हैं। इस बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, शुरुआती परीक्षण में यह पता चल रहा है कि ICMR-भारत बायोटेक की देसी कोरोना वैक्सीन Covaxin के फेज 1 और फेज 2 का ट्रायल शुरू हो गया है। शुरुआत में जो संकेत मिल रहे हैं उससे आगे के लिए उम्मीद जगी है। दरअसल शुरुआती परीक्षण में पता चला है इस वैक्सीन का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। ऐसे में कम से कम फेस वन का ट्रायल इसका सफल माना जा सकता है। भारत में फिलहाल दो कंपनियों के वैक्सीन को क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। पिछले दिनों यह मंजूरी भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन Covaxin के क्लीनिकल ट्रायल के लिए दी गई। Covaxinके ट्रायल की शुरुआत पटना एम्स में हुई। आईसीएमआर के अनुसार को वैक्सिंग का ट्रायल 12 जगहों पर किया जाएगा। यह दावा किया जा रहा है कि भारत बायोटेक में भारत की पहली कोरोना वैक्सीन Covaxin को बना लिया है।  हालांकि एक बात और भी है कि आपको कोरोनावायरस के वैक्सीन के लिए थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ सकता है क्योंकि फिलहाल जितने भी वैक्सीन विकसित किए गए हैं उनका क्लीनिकल ट्रायल हो रहा है। इसमें समय लग सकता है। ऐसे में फिलहाल आने वाले दिनों में हमें कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए तैयार रहना होगा। आपको बता दें कि भारत पूरे विश्व में सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता देशों में से एक है। ऐसे में अगर कोरोना के वैक्सीन बनाने में भारत को कामयाबी मिलती है तो यह अपने आप में देश के लिए गर्व करने की बात होगी। फिलहाल पूरा विश्व और भारत कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इसके खात्में के लिए सबसे कारगर उपाय इसका टीका ही है। फिलहाल दुनिया को वैक्सीन के सफल ट्रायल का इंतजार है।