डिमेक विधि से मेरठ में लाइव सर्जरी करेंगे डा. अभिषेक चंद्रा


वाराणसी (काशीवार्ता)। स्थानीय लंका क्षेत्र स्थित चंद्रा आई केयर के निदेशक डा. अभिषेक चंद्रा कल मेरठ में नेत्र रोग की जटिलताओं पर मेडिकल छात्रों के बीच व्याख्यान देंगे। उनके साथ उनके सहयोगी डा. गोविंद खलखो का भी संबोधन होगा। यह जानकारी डा. चंद्रा ने आज दूरभाष पर दी। उन्होंने बताया कि मेरठ स्थित एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के आप्थामोलॉजी विभाग द्वारा 21 मई, शनिवार को सुबह 9 से 11.30 बजे तक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें मेडिकल के परास्रातक छात्रों को नेत्र रोग की सर्वाधिक जटिल कार्निया प्रत्यारोपण विधि को दुनिया की सबसे सफलतम डिमेक व डिसेक विधि द्वारा प्रत्यारोपित करने की भावी चिकित्सकों को विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि डिमेक विधि पर मैं (डा. अभिषेक चंद्रा) एवं डिसेक विधि पर डा. गोविंद खलखो मेडिकल छात्रों को प्रत्यारोपण की बारीकियां बतायेंगे। डा. अभिषेक ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन यूपी स्टेट आप्थामोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा किया गया है।