मुम्बई। आज गुरुवार यानी 20 अगस्त 2020 को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 374.16 अंक की गिरावट के साथ 38241 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 102 अंक की गिरावट के साथ 11306 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1713 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 683 शेयर तेजी के साथ और 964 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 66 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
जी इंटरटेनमेंट का शेयर करकीब 9 रुपये की तेजी के साथ 205.85 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 767.30 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 715.00 रुपये के स्तर पर खुला।
एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 95.40 रुपये के स्तर पर खुला।
डा रेड्डी का शेयर करीब 22 रुपये की तजी के साथ 4,511.50 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 366.55 रुपये के स्तर पर खुला।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 350.00 रुपये के स्तर पर खुला।
आईटीसी का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 195.10 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी का शेयर करीब 31 रुपये की गिरावट के साथ 1,797.10 रुपये के स्तर पर खुला।
लार्सन का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 991.00 रुपये के स्तर पर खुला।