बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना बड़े पर्दे के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं. आयुष्मान लम्बे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने बहुत मेहनत के बाद इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. अब आयुष्मान ने खुलासा किया है कि वह एक दशक के बाद अपने परिवार संग चंडीगढ़ में नया साल मनाने जा रहे हैं.
परिवार संग एक दशक बाद करेंगे सेलिब्रेट
आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म की शूटिंग होमटाउन चंडीगढ़ में कर रहे हैं. डायरेक्टर अभिषेक कपूर की चंडीगढ़ करे आशिकी की शूटिंग के सिलसिले में आयुष्मान अपने होमटाउन में हैं और यह उनके लिए काफी खुशी की बात है. आयुष्मान का कहना है कि वह लम्बे समय बाद परिवार संग सेलिब्रेशन का हिस्सा बन सकेंगे.
लॉकडाउन हटने के बाद से चंडीगढ़ में हैं आयुष्मान
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के हटने के बाद आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ चले गए थे. उनके मुताबिक सालों बाद उन्हें अपने दोस्तों से ढंग से मिलने का मौका मिला. उन्होंने बताया, ”जब से लॉकडाउन हटा है हम चंडीगढ़ में हैं और हमें साथ में बहुत बढ़िया यादें बनाने का मौका मिला है. मुझे अपने पूरे परिवार, अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों और कुछ टीचर्स से अच्छे से मिलने का मौका मिला. तो मैं अपने होमटाउन में बिताए इस समय की यादों को संजो कर रखूंगा.”
आयुष्मान इस बात से भी खुश हैं कि उनके बच्चों विराजवीर और वरुश्का को चंडीगढ़ पसंद आया. उन्होंने कहा, ”मैं खुश हूं कि मेरे बच्चों को चंडीगढ़ में रहने और समय बिताने का मौका मिला, क्योंकि हमारी रूट्स यही हैं. और मुझे लगता है कि उन दोनों को बहुत मजा भी आया. जितना प्यार उन्हें हमारे परिवारों और दोस्तों से मिला है मुझे लगता है कि वो बाद में इसे मिस करेंगे.”
यह है सेलिब्रेशन की प्लानिंग
आयुष्मान ने अपने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए बताया कि वह एक छोटा सेलिब्रेशन करने वाले हैं. उन्होंने कहा, ”हम न्यू ईयर ईव पर एक सिंपल गेट-टूगेदर करेंगे. मैं जल्द ही अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर लूंगा और मेरे पास अपना कोविड टेस्ट करवाने, रिपोर्ट लेने और फिर घर जाने के लिए समय होगा. आखिरकार मैं अपने परिवार संग समय बिता पाऊंगा और उन्हें गले लगा पाऊंगा. मैं अपने शूट की वजह से ऐसा नहीं कर पाया हूं.”
उन्होंने आगे कहा, ”2020 ने हमें सिखाया है कि अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए. उन चीजों पर ध्यान दिया जाना चाहिए जो आपको खुशी दें और मैं खुश हूं कि जो मेरी जिंदगी में मायने रखता है वो मेरे साथ एक छत के नीचे न्यू ईयर मनाने के लिए होगा.”
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, ”मुझे अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में नया साल मनाये हुए एक दशक बीत गया है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस बार उनके साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने का मौका मिलेगा और मैं जनता हूं कि वो अद्भुत फीलिंग होगी.”
य