वाराणसी(काशीवार्ता)। रोटरी क्लब आॅफ वाराणसी नॉर्थ का 33 वां स्थापना दिवस सिगरा स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। क्लब के अध्यक्ष रत्नेश जैन व सचिव हर्ष अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया और क्लब के 33 साल के सफर पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में क्लब के 25 साल से ज्यादा पुराने सदस्य सुरेश खंडेलवाल व अनूप अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोहित मदान व डॉ अमिता अग्रवाल को क्लब की सदस्यता प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल, रोली अग्रवाल व अतुल भालोतिया ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि ज्ञानवापी का केस देख रहे अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन रहे। कार्यक्रम में करीब 125 लोगों की उपस्थिति रही। मुख्य रुप से सतीश जैन, नीरज अग्रवाल, शिशिर उपाध्याय, विनोद गुप्ता, अशोक सुल्तानिया, गौरव जैन, स्वाधीन वर्मा, अरविंद जायसवाल हरिमोहन शाह, डॉ अमिताभ अग्रवाल, डॉ कुमार आशीष आदि रहे।