धूमधाम से सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 449 जोड़े


गाजीपुर (काशीवार्ता)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शुक्रवार को सुबह दस बजे आरटीआई मैदान में 449 जोड़ों का विवाह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं डीएम एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह ने वर वधू को फूल वर्षा करके आशीर्वाद दिया। विवाह के बाद सभी को एफडी भी दी गई और उपहार के रूप में सामान भी दिया गया। पूरे आरटीआई मैदान में वर वधू के सैकड़ों मेहमानों के बीच शहनाई गूंज रही थी। कहीं पर गायत्री मंत्र के बीच में विवाह हुआ तो कहीं पर मौलानाओं ने निकाह पढ़ाया।
कार्यक्रम को संबोधित करती हुईं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर जैसा काम कर रहा है। प्रदेश एवं केंद्र सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है। करोड़ों रुपए खर्च करके हमारी सरकार गरीबों को चिंता मुक्त करके विवाह का आयोजन कर रही है। आने वाले महीनों में भी सामूहिक विवाह और भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान सभी वर वधू को मंच से आशीर्वाद दिया। सभी को एक एक पौधे भेंट किए गए, जो उनके विवाह से ही आगे बढ़ने लगेंगे। डीएम एवं एसपी ने अपने अपने हाथें से फूलों की वर्षा करके आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, बीएसए हेमंत राव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुजीत कुमार मिश्रा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल पांडेय व काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।