गाजीपुर (काशीवार्ता)। गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को पीजी कालेज के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 45 लाभार्थियों को वर्चुअली कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की चाभी सांकेतिक रूप से प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि यह पहली सरकार है जो गरीबों के कल्याण के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। गरीबों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। आवास की चाभी पाते ही गरीबों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। सभी ने पीएम मोदी एवं सीएम योगी के प्रति आभार जताया। इस दौरान हजारों किसानों के खाते में दस करोड़ से अधिक की धनराशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पीएम मोदी ने स्थानांतरित की। उन्होंने किसानों एवं आवास के लाभार्थियों से संवाद किया। उनके गांव के विषय में जानकारी हासिल की। उनके विषय में पूछा। आवास बनाने में कठिनाइयों की जानकारी ली। इस दौरान डीएम एमपी सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, चेयरमैन नगर पालिका सरिता अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डा. सुजीत मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।