फेरी पटरी व्यवसायियों का काशीवार्ता ने किया सम्मान


वाराणसी(काशीवार्ता)। स्वच्छ भारत मिशन के लिए निरंतर प्रयासरत व प्रेरणादाई फेरी, पटरी, ठेला व्यवसायी समिति के पदाधिकारियों का ‘काशीवार्ता’ ने सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वे स्वच्छ भारत मिशन में काशी को साफ सुथरा बनाए रखने में अपना सहयोग निरंतर बनाए रखें। इस अवसर पर काशीवार्ता के प्रबंध निदेशक सुशील सिंह ने कहा कि ठेला, पटरी व्यवसायी केवल स्वच्छता मिशन में ही सहयोग नही कर रहे बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाते हुए स्वयं आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं। कहा, कि आज ठेला पटरी व्यवसाय बनारस में सामान्य वर्ग की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर संपादक सुनील सिंह ने उपस्थित व्यवसायियों से अपील की कि वे काशी को स्वच्छ बनाएं रखें साथ ही दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बने।कहा,आपका व्यवसाय भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इस अवसर पर तीन दर्जन से ज्यादा फेरी ठेला पटरी व्यवसाई समिति के पदाधिकारियों का अंगवस्त्रम पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह ‘रानू’ ने भी व्यवसायियों का स्वागत किया। वही समिति के सचिव अभिषेक निगम का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया कि उन्होंने समय-समय पर अपने सहयोगियों के लिए हमेशा समर्पण भाव से कार्य किया है। कार्यक्रम में नखडु सोनकर, रामचंद्र प्रजापति, विजय यादव, धर्मराज गुप्ता, सुरेंद्र यादव, अनूप गुप्ता, राजेंद्र ,कमलेश जायसवाल ,राजू शर्मा ,अजय जयसवाल,बबलू यादव,दीपक रस्तोगी, गणेश यादव, अरविंद मौर्य, अजय जयसवाल, मनोज प्रजापति, नंदू, हैदर अली, दीपक यादव, लालू यादव, संतोष, लल्लू ,नीलमणि इत्यादि उपस्थित रहे।