वाराणसी (काशीवार्ता)। चौक थानान्तर्गत मणिकर्णिका घाट मार्ग पर स्थित एक डेयरी की दुकान में घी निकालते समय गैस रिसाव से आग लग गई।
घनी आबादी में लगी आग के चलते इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस व फायर दस्ते ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। बताया गया कि चौक से मणिकर्णिका घाट जाने वाले मार्ग पर मनोज कुमार मिश्र की डेयरी है। घर में ही दुकान व गोदाम बना है। दुकान में आज सुबह एक बुजुर्ग गैस के सहारे मक्खन को भूनकर घी निकाल रहे थे इसी दौरान सिलेंडर में रिसाव हुआ व दुकान में अचानक आग लग गई। इधर आग से घी का सम्पर्क हुआ तो आग तेजी से भड़क उठी। सूचना पर पहुंची चौक पुलिस व फायर दस्ते की दो गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। पूछने पर चौक थाना प्रभारी ने बताया कि दुकान में फंसे दो लोगों समेत गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया वहीं दुकानदार का कहना था कि आग से काफी क्षति हुई।