शार्ट-सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति


जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में आग लग गई। आग से दो लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। दुकान स्वामी दुकान के ही ऊपर के कमरे में सो रहा था। उसे काफी देर बाद आग लगने की जानकारी हुई। आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई जा सकी। पुरा बघेला गांव निवासी सुरेश गौतम सिकरारा-बरईपार मार्ग पर कलवारी तिराहे के पास किराए के मकान में जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। इसी मकान में दुकान के ऊपर बने कमरे में वह रहते भी हैं। शनिवार की रात वह कमरे में सो रहे थे। आधी रात में कुछ जलने का अहसास हुआ तो आसपास के लोगों की नींद खुली। दुकान से तेज धुंआ उठता देख शोर मचाते हुए सुरेश को जगाया।