रूस में संक्रमण से पहली मौत


मास्को – रूस में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की मौत होने के साथ गुरुवार को पहली मौत दर्ज की गई। वह मास्को के एक अस्पताल में भर्ती थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक बयान में अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 79 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसे 13 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे मधुमेह तथा हृदय संबंधी रोग भी था। जिन लोगों के वह संपर्क में आई थी उन्हें पृथक कर दिया गया है। संक्रामक रोगों के लिए मास्को अस्पताल संख्या-2 की प्रमुख चिकित्सक स्वेतलाना करासनोवा के हवाले से बयान में कहा गया है कि बुजुर्ग रोगी लंबे समय से कई रोगों से ग्रसित थी। मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानीन ने ट्विटर पर कहा कि दुर्भाग्य से कोरोना वायरस के संक्रमण से हमें पहली क्षति (एक महिला के मौत के रूप में) हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रूस में कोरोना वायरस के अब तक 147 मामले सामने आए हैं।