‘पहले अतिक्रमण हटाओ फिर वेतन पाओ’ स्कीम लागू


गाजीपुर (काशीवार्ता)। डीएम एमपी सिंह ने गुरुवार को राइफल क्लब में कर-करेत्तर व मासिक स्टाफ बैठक की। कहा कि सभी तहसीलों में 212 तालाबों पर अतिक्रमण है। उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार प्रत्येक माह कम से कम एक तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे और उसका प्रमाण पत्र देंगे, तभी उनका वेतन रिलीज किया जाएगा। यह अभियान इस माह से लागू होगा। कहा कि पहले अतिक्रमण हटाओ फिर वेतन पाओ।
उन्होंने जनपद के बड़े बकायेदारों की टाप देन स्तर की आरसी की सूची उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के स्तर की बनाते हुए वसूली करने का निर्देश दिया। आडिट आपत्ति में अनुपालन आख्या की जानकारी ली तथा नजारत, भूलेख तथा तहसीलदार कासिमाबाद की पिछले माह की आडिट आपत्ति शून्य होने पर संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने जिन-जिन तहसीलों में बाढ़ एवं पिछले दिनों हुए वर्षा के कारण जो भी नुकसान हुए हैं, उसे सर्वे कराकर तहसीलवार आनलाइन फीडिग कराने का निर्देश दिया। सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वरासत के मामले में लेखपालों एवं कानूनगो स्तर के दबाए गए सबसे पुराने प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित लेखपालों एवं कानूनगो से स्पष्टीकरण मांगा। बैठक में जिलाधिकारी ने चकबंदी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, औद्योगिक ऋण, बाट माप, बैंक देय, परिवहन, मंडी समिति, वन विभाग, स्टांप, नगर पालिका, आडिट आपत्ति, अंश निर्धारण, आईजीआरएस, मोटर देय के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कम राजस्व प्राप्ति वाले विभागों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने लक्ष्य के प्रति प्रत्येक माह पूर्ण योजना बनाकर मूर्त रूप प्रदान करने निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं पटल सहायक थे।