वाराणसी। जैतपुरा थाना के अंतर्गत नक्खीघाट, मोमिनपुरा क्षेत्र में गलत तरीके से मकान बनने का विरोध करने पर निर्माणकर्ताओं ने महिलाओं के साथ मारपीट की, जिसमें दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई। गंभीर घायल शकीला बेगम ने जब अपने पुत्र के साथ चौकाघाट चौकी पर जाने की कोशिश की तो पुन: आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर फिर मारा पीटा और फरार हो गए। किसी तरह जब पीड़ित महिलाएं शकीला बेगम,पुत्री नाजरीन बानो और उनके घर के पुरुष चौकाघाट चौकी पहुंचे तो चौकी से उन्हें थाने भेज दिया गया जहां मारपीट करने वाले फरीद ,अनीस, साहिबे आलम, इश्तियाक के विरूद्ध पीड़ित पक्ष ने एनसीआर दाखिल कराया। मजे की बात तो यह है कि महिलाओं को मारने पीटने वाले व्यक्तियों ने खुद हाजिÞर ना होकर अपने घर की महिलाओं को आगे कर दिया। उक्त महिलाओं ने भी पीड़ित पक्ष के खिलाफ एनसीआर दाखिल करा दिया लेकिन आज तक मारपीट करने वाले व्यक्ति पुलिस के सामने नहीं आ रहे है. और ना ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पा रही है। पीड़ित पक्ष द्वारा एनसीआर दाखिल कराने के बाद पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया परंतु 18 दिन बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें गिरफ्तार किया गया और न ही उनपर किसी तरह की कोई कार्यवाही की जा रही है। बल्कि जैतपुर थाने की पुलिस दबंगों पर मेहरबान नजर आ रही है। यही कारण है कि महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले दबंग लोग पीड़ित महिलाओं को चौकी, थाने पर जाने को लेकर कई बार डरा धमका भी चुके हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष चौकाघाट चौकी के पुलिसकर्मियों से कई बार कर चुका है, बावजूद इसके दबंगों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़ित पक्ष द्वारा लगातार फरार व्यक्तियों की क्षेत्र में घूमने की सूचना देने पर पुलिस ने इस मामले में लगभग 8-9 दिनों के बाद किसी तरह इश्तियाक उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर 151 में चालान कर दिया।