मछुआ समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने को सरकार प्रतिबद्ध


सोनभद्र। चोपन स्थित बैरियर पर मंगलवार को निषाद राज पार्क में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ. संजय कुमार निषाद की उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने कहा कि मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की मछुआ कल्याण को लेकर चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को जमीन पर उतारने को लेकर हर सम्भव कोशिश की जा रही है और इस योजना से मछुआ समुदाय के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। जिससे मछुआ समुदाय के लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है और वे विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। इसका परिणाम है कि गाजीपुर जनपद के गांव के गरीब किसान को एक करोड़ की मध्यम मत्स्य आहार प्लांट का लाभ दिया गया है, जो कि 8 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता पर कार्य करेगा। मत्स्य विभाग द्वारा पीएमएसवाई के अंतर्गत एक करोड़ की योजना पर 60 लाख की सब्सिडी देकर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस मछुआ समाज को पूर्व में विकास से छूट गये थे, आज उसका ख्याल रखने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार तत्पर है, पिछले बजट में 20 हजार करोड़ ब्लू रेवोल्यूशन के नाम पर मछुआ समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रावधान किया है और बीते दिन पास हुए बजट में मछुआ समाज के लिए 6 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर मछुआ समाज को विकास के क्रम में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता खुश हैं, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे जन मानस के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है और वह विकास के पथ पर लगातार अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरमैन उस्मान अली आपके नगर का विकास करने के लिए अग्रसर रहेंगे। नवनिर्वाचित चेयरमैन उस्मान अली ने कहा कि चोपन की जनता ने जिस विश्वास से अपना मत देकर विजई बनाया है मैं आपको विश्वास पर हमेशा खड़ा उतरूंगा और जन जन तक विकास की गंगा बहाने के लिए अग्रसर रहूंगा। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न दलों को छोड़कर निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर दयाशंकर निषाद, रोहित बिन्द, संतोष साहनी, सुनील सिंह, राजेश अग्रहरी, अशोक सिंघल, कुशल सिंह, राधारमण पाण्डेय, दिनेश जैन, रूपा देवी, सुमनलता देवी, बबलू, रामचन्द्र, रिजवान अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।