मछुआरों को तालाब में मिला हैंड ग्रेनेड


सेवराई/गाजीपुर (काशीवार्ता)। गहमर थाना क्षेत्र में मछुआरों को हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शीर्ष अधिकारियों को इस बाबत सूचना देने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय मछुआरों के अनुसार हैंड ग्रेनेड पूरी तरह जिंदा होने की वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। दूसरी ओर जहां से हैंड ग्रेनेड मिला है वहां और भी घातक हथियार होने की आशंका में लोग दहशत में आ गए हैं। गहमर थाना क्षेत्र के जरही स्कूल के पास बुधवार की सुबह मछली पकड़ते समय मछुआरों को तालाब के पास जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला तो यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई तो वह जांच के लिए हैंडग्रेनेड को अपने साथ ले गई। वहीं पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। सेना से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस प्रशासन भी सेना को सूचना देने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि सेना से जुड़े किसी व्यक्ति द्वारा ही यह हैंड ग्रेनेड को यहां फेंका गया होगा। पुलिस के कब्जे में मौजूद हैंड ग्रेनेड में काफी मिट्टी भी लगी होने के साथ ही ग्रेनेड में पिन यथावत लगी हुई है। ऐसे में हैंड ग्रेनेड के जिंदा होने की ही आशंका है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गयी है। जल्द ही वो घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।