(अनिल जायसवाल)
वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर निगम वाराणसी में भाजपा के मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके सपनों को साकार कर वाराणसी का समग्र विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उसको क्रियान्वित किया जाएगा। ‘ काशीवार्ता’ को दिए विशेष साक्षात्कार में श्री तिवारी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। स्वच्छता में काशी ने कीर्तिमान स्थापित किया है। आज काशी के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्री तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वाराणसी में पार्किंग व जाम की समस्या जरूर है पर इसे दूर करने का प्रयास भी हो रहा है । नगर निगम की जिस जमीनों पर अवैध कब्जा है। उन्हें अधिवक्ताओं की कमेटी बनाकर नियमानुसार मुक्त कराया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि जिन 84 गांव को नगर निगम की सीमा में शामिल किया गया है। उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर उनका विकास करना प्राथमिकता होगी। वहां बिजली, पानी, सड़क आदि की सुविधाएं एक से दो वर्ष के अंदर उपलब्ध कराए जाएंगे। नगर निगम को आय- व्यय के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। वाणिज्यिक स्थलों को चिन्हित कर वहां वाणिज्यिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने उन्हें जिस उम्मीद से टिकट प्रदान किया है, उस पर खरा उतरूंगा। इसके लिए केंद्र व प्रदेश नेतृत्व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभारी हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।