लखनऊ। हाथरस घटना के बाद यूपी में जातीय दंगे करवाने की साजिश के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी डायरेक्टरेट आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ( डीआरआई) ने एक करोड़ रुपये की धनराशि के साथ लखनऊ से एक बड़े ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। उसे बड़ा हवाला कारोबारी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक म्यांमार से सोना तस्करी के आरोप में वाराणसी से दबोचे गए 2 लोगों से पूछताछ में लखनऊ के ट्रैवल एजेंट का इनपुट मिला था। उसके बाद डीआरआई ने देर रात लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके से ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक करोड़ की नकदी और लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा मिलने की बात कही जा रही है। अब डीआरआई उससे हाथरस कनेक्शन और सोना तस्करी के मामले में पूछताछ कर रही है। उधर हाथरस मामले में जातीय तनाव पैदा करने के लिए विदेशों से फंडिंग की जांच कर रही एऊ ने अब मलेशिया के साथ ही म्यांमार के हवाला सिंडिकेट पर भी अपनी नजरें गड़ा दी है। ईडी ने गोल्ड तस्करी में हवाला के नेक्सस को खंगालना शुरू कर दिया है।