पूर्व प्रधान के घर सिलेंडर विस्फोट में 6 लोग घायल


वाराणसी (काशीवार्ता)। सारनाथ थानान्तर्गत खालिसपुर गांव में आज तड़के सिलेंडर विस्फोट के चलते पूर्व प्रधान समेत घर के 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया गया कि लाल बहादुर राजभर पूर्व प्रधान के घर सुबह महिलाएं गैस पर चाय रखकर अन्य कार्य में लग गई इसी दौरान लीकेज के चलते सिलेंडर में आग लग गई। इस घटना से घर में महिलाएं चीखने लगी व सिलेंडर में लगी आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई। आग न बुझने पर घर के पुरुष सदस्य सिलेंडर को बाहर करने की कोशिश करने लगे तभी उसमे तेज धमाका हुआ जिसकी चपेट में आकर लाल बहादुर राजभर 63 वर्ष ,काशी राजभर 48, दीपक राजभर 30 , नंदू राजभर 66 , प्रकाश राजभर 28 और संजय 23 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना की सूचना पाकर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। वाहन मंगाकर घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। घायलों में लालबहादुर की हालत गंभीर बताई गई है। पीठ ज्यादा जल जाने के कारण उसे बर्न यूनिट में भेजने की तैयारी चल रही थी। सिलेंडर विस्फोट के बाद घटना स्थल पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। घर में विस्फोट हुए सिलेंडर के टुकड़े व सामान बिखरे पड़े थे।