चार महीने में ही आए एक करोड़ कोरोना केस, पहले लगे थे 10 महीने


लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों ने 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. भयावह बात ये है कि पिछले 1 करोड़ केस सिर्फ 4 महीने में आए हैं, जबकि उससे पहले कोरोना मामलों के 1 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 10 महीने लग गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 15 सितंबर 2020 को संक्रमण के मामले 50 लाख पहुंच गए थे. जिसके तीन महीने बाद यानी 18 दिसंबर 2020 को कोरोना के आंकड़े एक करोड़ पार हो गए और अब सिर्फ 4 महीनों में ये आंकड़ा 2 करोड़ पार हो चुका है.

5 मई को भारत में कोरोना के आंकड़े…. (कुल मामले 2 करोड़ पार)

  • पिछले 24 घंटे में आए नए मामले- 3,82,315
  • पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,38,439
  • पिछले 24 घंटे में हुई कोरोना से मौतें- 3,780
  • संक्रमितों की कुल संख्या- 2,06,65,148
  • मृतकों की कुल संख्या- 2,26,188
  • उपचाराधीन मरीजों की संख्या- 34,87,229
  • ठीक होने वाले लोगों की संख्या- 1,69,51,731

18 दिसंबर तक भारत में कोरोना के आंकड़े…. (जब कुल मामले 1 करोड़ पार हुए)

  • संक्रमितों की कुल संख्या- 1,00,04,599
  • मृतकों की कुल संख्या- 1,45,136
  • मृत्युदर- 1.45 प्रतिशत
  • उपचाराधीन रोगियों की संख्या- 3,08,751
  • ठीक होने वाले लोगों की संख्या- 95,20,827

विश्व की बात करें तो सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले में अमेरिका नंबर एक पर है. उसके बाद भारत और फिर तीसरे नंबर पर ब्राजील है.

  • अमेरिका में कोरोना के कुल केस- 32,512,575
  • भारत में कुल केस- 20,282,833
  • ब्राजील में कोरोना मामले- 14,856,888
  • फ्रांस में कोरोना मामले- 5,741,537
  • तुर्की में कोरोना मामले- 4,929,118

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं. यहां अभी तक 5.78 लाख लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. इस मामले में भारत का नंबर तीसरा है.

  • अमेरिका- 5.78 लाख
  • ब्राजील- 4.11 लाख
  • भारत- 2.26 लाख
  • मैक्सिको- 1.27 लाख
  • यूके- 1.21 लाख