नई दिल्ली। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) और फ्रांस के फुटबॉलर काइलियन मबापे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। नतीजतन, वह क्रोएशिया के खिलाफ नेशन्स लीग मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने एक बयान में कहा कि मबापे को जब कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला तो उन्होंने सोमवार की शाम फ्रांस का प्रशिक्षण शिविर छोड़ दिया और घर पर आइसोलेशन पर चले गए।
महासंघ ने आगे कहा कि यूरोपीय फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था यूएफा ने सोमवार की सुबह टेस्ट करवाया था।
पिछले हफ्ते, पीएसजी ने तीन नए कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि की थी जिससे क्लब में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या सात हो गई है। फ्रांस ने मबापे के गोल की मदद से शनिवार को नेशन्स लीग मैच में स्वीडन को 1-0 से हराया था। यह उनका 14वां अंतरराष्ट्रीय गोल था।