नि:शुल्क ईएनटी स्वास्थ्य कैम्प से मरीज लाभान्वित


वाराणसी(काशीवार्ता)। संकट मोचन स्थित सत्कृति हॉस्पिटल में नि:शुल्क कैंप का आयोजन 26 अप्रैल को किया गया। कैंप के अंतर्गत नाक, कान व गला रोगियों को नि:शुल्क परामर्श, दूरबीन द्वारा नाक, कान, गला की जांच व शुगर की जांच की गयी। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए जाचों पर विशेष छूट तथा नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गयी। कैंप में नाक, कान, गला रोग के लिए चिकित्सक डॉ. मौली पटेल ने अपनी सेवाएं दीं। कैंप के शुरूआत में डॉ. मनोज कुमार गुप्ता डायरेक्टर व वरिष्ठ नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ ने मरीजों को जागरूक किया कि किस तरह बीमारी को शुरूआती दौर में पहचान सके जिससे भविष्य में गंभीर स्थिति से बचा जा सके। शहरी मरीजों के साथ पूर्वांचल के मरीजों को भी कैंप का लाभ मिला।