नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों की जांच


वाराणसी(काशीवार्ता)। ओम किलकारी फाउंडेशन के तरफ से प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर पल्हना आजमगढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर डॉ सुनील कुशवाहा वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैली कुशवाहा स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ के द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में बाल रोग, स्त्री प्रसूति रोग, न्यूरो, गैस्ट्रो, गठिया के पीड़ित करीब 250 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई और निशुल्क दवा प्राप्त किया। इस दौरान डॉ कौशल श्रीवास्तव, डॉ चंद्रमणि सिंह, डॉ अतुल, डॉ प्रतिभा तथा स्टाफ नर्स एवं ग्रामसभा सिंहपुर के समाजसेवी रमेश सिंह, ग्राम प्रधान सिंहपुर संजय राजभर, शेषनाथ यादव आदि लोग मौजूद थे। ओम किलकारी फाउंडेशन के प्रमुख मनीष कुमार सिंह ने बताया की हॉस्पिटल के द्वारा गरीबों व शोषितों के उत्थान के लिए अन्य कई जगहो पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया है जिसमें मार्कण्डेय महादेव मंदिर कैथी, सारनाथ नई बाजार ऐसे कई कैम्प शामिल है। वाराणसी के आसपास व अन्य जिलों में शिविर का आयोजन कराया जाएगा।