जी-20 और सीओपी-26 की बैठक में हिस्सा लेने इटली पहुंचे पीएम मोदी, जानिए कितना अहम है रोम-ग्लासको का दौरा


नई दिल्ली,: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांच दिवसीय विदेश दौरा आज से शुरू हो गया है और पीएम मोदी का ये दौरा 2 नवंबर को खत्म होगा। इस दौरान पीएम मोदी इटली की राजधानी रोम और यूनाइटेड किंगडम के ग्लासको शहर का दौरा करने वाले हैं, जिसमें पीएम मोदी 16वें जी-20 सम्मेलन और जलवायु परिवर्तन को लेकर विश्व के सबसे बड़े कार्यक्रम सीओपी-26 में शिरकत करेंगे।

बांग्लादेश नहीं है इस्लामिक गणराज्य, पाकिस्तानी पिट्ठू कराना चाहते हैं फसाद, जमकर बरसे बांग्लादेशी मंत्री
पीएम मोदी का विदेश दौरा

पीएम मोदी का रोम और ग्लासको दौरा काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है और रोम में पीएम मोदी पहले दिन महात्मा गांधी की मूर्ती को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधान मंत्री ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए कहा कि, वह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वेटिकन में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि, ”रोम में मैं 16 वें जी-20 लीडर्स समिट में भाग लूंगा, जहां मैं दूसरे जी-20 लीडर्स के साथ वैश्विक मुद्दे, आर्थिक मुद्दे और कोविड-19 महामारी से रिकवरी करती दुनिया के साथ साथ सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा में शामिल होऊंगा।”

जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि, 2020 में महामारी के प्रकोप के बाद से जी-20 का पहला व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन “हमें वर्तमान वैश्विक स्थिति का जायजा लेने और विचारों का आदान-प्रदान करने की अनुमति देगा कि जी-20 आर्थिक लचीलापन को मजबूत करने के लिए एक इंजन कैसे हो सकता है और महामारी से समावेशी और स्थायी रूप से वापसी में महत्वपूर्ण कैसे साबित हो सकता है।”

पीएम मोदी का ग्लासको दौरा

इटली के दौरे के बाद पीएम मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर एक और दो नवंबर से यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो शहर की यात्रा करेंगे। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मैं अन्य सहयोगी देशों के नेताओं से भी मुलाकात करूंगा और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी अन्य सहयोगी देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। अपनी इटली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री पोप फ्रांसिस से मिलने और राज्य के सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मिलने के लिए वेटिकन सिटी भी जाएंगे।

ग्लासको दौरे का कार्यक्रम

ग्लासगो में प्रधानमंत्री एक और दो नवंबर को ‘वर्ल्ड लीडर्स समिट’ (WLS) शीर्षक वाले COP-26 के उच्च-स्तरीय खंड में दुनिया भर के 120 राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के साथ भाग लेंगे। पीएम मोदी ने सीओपी-26 समिट से पहले कहा कि, भारत जलवायु अनुकूलन के सामूहिक प्रयास में नए रिकॉर्ड बना रहा है और वह WLS में जलवायु कार्रवाई पर भारत के उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड को साझा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि, “हमारी पृथ्वी के प्रति गहरे सम्मान की प्रकृति और संस्कृति के साथ सद्भाव में रहने की हमारी परंपरा के अनुरूप, हम स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, वनीकरण और जैव-विविधता के विस्तार पर महत्वाकांक्षी कार्रवाई कर रहे हैं। आज, भारत में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।