G7 में आज PM मोदी का वर्चुअल संबोधन, कोरोना फ्री वर्ल्ड समेत कई मुद्दों पर रखेंगे विचार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ब्रिटेन में हो रही G7 समिट में वर्चुअली हिस्सा लेंगे. आज उनका यहां भाषण भी होना है. 12 और 13 जून को पीएम मोदी के तीन भाषण होने हैं. ये दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी G7 समिट का हिस्सा होने जा रहे हैं. इससे पहले 2019 में फ्रांस में हुई समिट में पीएम मोदी शामिल हुए थे.

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी तीन भाषण देंगे. उनके ये भाषण 12 और 13 जून को होंगे. इस बार G7 में कोरोना वायरस, फ्री ट्रेड और पर्यावरण पर विस्तार से चर्चा होने जा रही है. ज्यादा फोकस इसी बात पर रहेगा कि कैसे दुनिया को कोरोना महामारी से मुक्त करना है और मजबूत वापसी करना है.

इस बार G7 समिट ब्रिटेन के कॉर्नवाल में हो रही है. 11 से 13 जून तक चलने वाली इस समिट के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी को खास तौर पर न्योता भेजा था. हालांकि, कोरोना की वजह से 11 मई को मोदी ने ब्रिटेन न जाने का फैसला लिया था और समिट को वर्चुअली ही संबोधित करने का फैसला लिया था. भारत G7 का हिस्सा नहीं है, लेकिन बोरिस जॉनसन ने भारत को गेस्ट कंट्री के रूप में बुलावा भेजा था. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को भी इसमें बुलाया गया है.

भारत ने किया ‘वैक्सीन पासपोर्ट’ का विरोध, G-7 में बोले हर्षवर्धन- ये भेदभाव वाली पहल

G7 में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और इटली शामिल हैं. सभी सदस्य देश बारी-बारी से सालाना समिट को होस्ट करते हैं. 2019 में ये समिट फ्रांस में हुई थी और उस वक्त भी भारत को गेस्ट कंट्री के तौर पर आमंत्रित किया गया था. 2020 में कोरोना की वजह से समिट को रद्द कर दिया गया था.

पीएम मोदी से पहले मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी ने भी G7 में भी हिस्सा लिया था. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 2003 में शामिल हुए थे तो वहीं मनमोहन सिंह को 2005 से 2009 तक लगातार 5 साल तक G7 में शामिल होने का मौका मिला था.