‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का है काशी से कनेक्शन


वाराणसी (काशीवार्ता)। निर्देशक राजकुमार संतोषी एवं ए.आर.रहमान द्वारा संगीतमय फिल्म ‘गान्धी गोड़से एक युद्ध’ “जो राष्ट्रीय स्तर पर पीवीआर सिनेमा के द्वारा पूरे भारत वर्ष के सिनेमा हाल में एक साथ 26 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। यह बनारस के लिए बहुत गौरव की बात है कि इस फिल्म का कनेक्शन बनारस से भी जुड़ा है। वाराणसी के प्रतिष्ठित मेडिकल व इंजीनियरिंग संस्थान के डाइरेक्टर विष्णुदेव तिवारी इस फिल्म के सह निमार्ता हैं । इस फिल्म में गोड़से के विचारों को प्रभावी ढंग से रखा गया है एवं गान्धी और गोड़से का वैचारिक द्वन्द है । ये विचारों की लड़ाई है। इस फिल्म में दोनों का बहुत अच्छी तरह से वैचारिक न्याय किया गया है। फिल्म राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नाथू राम गोडसे के सामाजिक, राजनीतिक जीवन के सकारात्मक व नकारात्मक विचारों, कमियों व खूबियों को दर्शकों के सामने लेकर आयी है। दोनों के बीच वैचारिक युद्ध में यह भी असलियत सामने आयेगी कि गोड़से ने गान्धी को क्यों मारा? और विभाजन के लिए गान्धी जिम्मेदार नहीं थे यह फिल्म दोनों के विचारों की विवेचना करती है, विष्णु देव तिवारी के बताया कि निर्देशक राजकुमार संतोषी से कई मुलाकातों के बाद वाराणसी में जब उन्होंने इस फिल्म की पटकथा सुनाई तो वह अपने आपको रोक न सके। और इस फिल्म से जुड़ने की हामी भरी और इस फिल्म के सह निमार्ता बन गये ।