गांधी पार्क सुंदरीकरण कार्य का पालिकाध्यक्ष द्वारा शिलान्यास


गाजीपुर (काशीवार्ता)।नगर पालिका परिषद द्वारा केंद्र सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी नगर वार्ड के आमघाट गांधी पार्क में 41.83 लाख रुपए की लागत से सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पार्क को सजाने-संवारने की योजना है। यह हम लोगों का ड्रीम प्रोजेक्ट था। उन्होंने कहा कि पार्क की खूबसूरती देखकर भी लोग पार्क की ओर आकर्षित होते हैं। इसलिए पार्क में टहलने के लिए अच्छा पथ (रंगीन पेवर्स इंटरलाकिंग), बच्चों के लिए झूला, प्रकाश व्यवस्था के लिए अच्छी लाइटें, बैठने के लिए अच्छा बैंच, डस्टबिन, शौचालय, पार्क के कुंए का फाउंडेशन एवं पार्क का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य किया जाएगा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत गांधी पार्क का सुंदरीकरण होने के बाद यह पार्क और सुंदर व मनमोहक होगा। उन्होंने नगर के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि नगर में प्रस्तावित लगभग सौ से अधिक सड़कों एवं गलियों का काम काफी तेजी से कार्य शुरू होने जा रहा है। सभासद सोमेश मोहन राय ने पार्क के सुंदरीकरण व स्वच्छता आदि होने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की। इस मौके पर शशिकांत राय, रासबिहारी राय, अमरनाथ दुबे, समरेंद्र सिंह, अर्जुन सेठ, विवेक बिंद, पूजा सिंह, संजय कटियार, अशोक मौर्या, कमलेश बिंद, दिग्विजय पासवान, डा. संजय राय, अजय सिंह, विनोद राय, वीरेंद्र राय आदि लोग उपस्थित रहे।