गंगा स्वच्छता व रोजगार संग जनता के द्वार पहुंचे शेरपुरिया


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले में युवाओं को रोजगार दिलाने, जनपद को हरा भरा करने के साथ ही गंगा के निर्मलीकरण को लेकर सोमवार को यूथ रूरल प्रेन्योर फाउंडेशन की तरफ से संजय राय शेरपुरिया जनता के द्वार पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। जनजागरूकता अभियान से हर किसी को जोड़ने के लिए उनका काफिला स्वामी सहजानंद पीजी कालेज से साढ़े ग्यारह बजे निकला। इस अभियान में सैकड़ों युवा एवं जिले की जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में एक भी युवा जिले का बेरोजगार नहीं रहेगा। उनके हाथ को काम मिलेगा।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह पौधरोपण कार्यक्रम से जुड़ें। जिले को चालीस लाख पौधे लगाकर भरा भरा किया जाएगा। कोरोना काल में गंगा में शव फेंकने से वह बेहद दुखी थे। कहा कि हमने लकड़ी बैंक इसीलिए बनाया था। अब गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल करने का वक्त आ गया है। पतित पावनी मां गंगा का पुराना गौरव हम लौटाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा को निर्मल करने का अभियान चलाया है। जिले में गंगा में सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।जिले में ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने के लिए हरियाली की बात करना हम नहीं छोड़ेंगे। हमने अभी सौ करोड़ रुपए का निवेश शुरू किया है। आगे एक हजार करोड़ का निवेश लेकर आएंगे। हम चाहते हैं कि गाजीपुर और यहां के युवा बदलें। इससे पूर्व स्वामी सहजानंद पीजी कालेज से यह काफिला विकास भवन, शास्त्री नगर चौराहा, , पीजी कालेज चैराहा, सदर ब्लाक, कचहरी, लंका बस स्टैंड, आरएसएस कार्यालय, मिरनपुर, बद्रीचंद का पोखरा, रौजा तिराहा, जमानियां तिराहा, मुहम्मदाबाद बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न इलाकों से काफिला गुजरा। संजय राय शेरपुरिया के निजी सचिव विकास सिंह ने बताया कि यह जनजागरूकता अभियान पूरे जिले के संर्पूण ब्लाकों में चलेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वह कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पीएम के सपनों को साकार करें।