गंगा किनारे लहराया तिरंगा,बही देश प्रेम की गंगा


वाराणसी

“गंगा तट पर जय हिंद के नारे व गणतंत्र की गमक”

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरी आन – बान – शान के साथ गंगा किनारे लहराया । दशाश्वमेध घाट पर भारत माता की जय, जय हिंद , वंदे मातरम व आजादी के तराने गूंजे । नमामि गंगे टीम की ओर से राष्ट्रीय ध्वज और मां गंगा की आरती उतारी गई । राष्ट्रगान के पश्चात नागरिकों ने भारतवर्ष को तरक्की की ओर ले जाने का संकल्प लिया । हर्षोल्लास और उमंग के बीच नागरिकों में मिष्ठान का वितरण किया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि आत्मनिर्भरता की ओर भारत के बढ़ते कदम से दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है । हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ गणतंत्र बनें । अंत्योदय और समानता के आदर्शों को सर्वोपरि रखते हुए । हर वर्ग का विकास हो हर नागरिक आत्मनिर्भर बने और विकास में भागीदार हो । इसी कामना के साथ अपने गणतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हम सब मिलकर तिरंगे की शान बढ़ाएं । राष्ट्रीय नदी गंगा के निर्मलीकरण हेतु देश के युवा आगे आएं । भारत का प्रत्येक नागरिक राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करे । गंगोत्री सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी, गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे , पुष्पलता वर्मा, सत्यम जायसवाल, चंदन , राजकुमार आदि उपस्थित रहे ।