रोहनिया/वाराणसी (काशीवार्ता)। नगर पंचायत गंगापुर स्थित पटेल नगर के वार्ड नंबर 4 में जवाहर कनौजिया व छोटू यादव के घर के पास से श्रीवास्तव बस्ती में जाने वाली गली में साफ सफाई न होने के कारण गली तथा आसपास में रहने वाले लोगों को डेंगू मलेरिया सहित संक्रमित बीमारियां होने का डर बना हुआ है। श्रीवास्तव बस्ती के अध्यापक कुमार मंगलम श्रीवास्तव ने नगर पंचायत कार्यालय पर जाकर अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायत भी की, लेकिन सफाई कर्मचारी की लापरवाही के कारण उस गली में झाड़ू न लगने से आज भी गंदगी का अंबार बना है। इससे आवागमन में भी दिक्कत हो रही है।