भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा ग्रामीण बाजार में साफ सफाई अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआरी जंगीगंज में सामुदायिक डस्टबिन शुभारंभ कार्यक्रम एवं ग्रामसभा सराय जगदीश जंगीगंज के ग्राम ज्ञानालय का निरीक्षण किया। नेशनल हाईवे पर स्थित जंगीगंज बाजार को स्वच्छ बनाने के क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी की विशेष पहल पर ग्रामीण बाजार साफ सफाई अभियान को यूजर चार्ज कलेक्शन द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में दुकानदारों व स्थानीय निवासियों द्वारा कूड़े कचरे व अपशिष्ठ को डालने के लिए सामुदायिक डस्टबिन लगाया गया ताकि बाजार स्वच्छ और साफ सुथरा रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाजार निवासियों से अपील किया कि वे कूड़े कचरे को डस्टबिन में ही डालें और अपने बाजार को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। डस्टबिन लगवाने में महुआरी प्रधान रमेश मिश्रा, बीडी ग्रुप के विनय दुबे, स्वच्छता नायक डॉ अजय शुक्ला ,ऋषि शुक्ला समेत अन्य का विशेष योगदान रहा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामसभा सराय जगदीश के ग्राम ज्ञानालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्ययनरत छात्रों से डीएम और एसपी ने संवाद करते हुए उनको तैयारी व लक्ष्य के प्रति प्रोत्साहित किया।
ग्राम ज्ञानालयों के लिए लोगों से पुस्तके दान या सहयोग करने की अपील किया जिससे ग्रामीण स्तर पर ही छात्र-छात्राएं पढ़ लिखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें । कार्यक्रमों में खंड विकास अधिकारी डीघ सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व जनमानस की उपस्थिति रही।