गौरव राठी को गले लगाकर दयालु ने जताया आभार


वाराणसी (काशीवार्ता)। राज्य मंत्री के रूप में बुधवार को काशी पहुंचे डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु का पार्टी कार्यकतार्ओं और शुभचिंतकों ने जोरदार स्वागत किया। शहर भर के चौराहों नुक्कड़ों पर चाहने वाले दयालु का घंटों इंतजार करते दिखे । बाबतपुर, हरहुआ गिलट बाजार, शिवपुर, कचहरी पर उनका ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने दयालु का फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान समाज सेवी गौरव राठी को मंत्री दयालु ने गले लगा लगाकर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। स्वागत से अभिभूत मंत्री दयालु ने कार्यकतार्ओं व समाजसेवियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।