गाजीपुर जिले में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। पड़ित बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर परिजनों ने इस मामले में तहरीर दी है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं अस्पताल पहुंचकर एसपी ने घटना की जानकारी ली है। साथ ही आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
पुलिस के अनुसरा, बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की एक बच्ची देर शाम अपने घर पर अकेली थी। जबकि परिवार के सदस्य किसी काम से कहीं गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर पड़ोस का एक युवक घर पहुंच गया और बच्ची को जबरदस्ती उठाकर अपने घर ले गया।
जहां उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की। इस दौरान युवक ने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। इसके बाद फरार हो गया। इधर रोते-बिलखते घर पहुंची मासूम ने मां को आपबीती बताई।
मासूम से इस तरह की घटना होने की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़िता को उपचार के लिए परिजनों संग मिर्जापुर पीएचसी भेज दिया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
इधर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी ने पीड़िता का हाल जानने के साथ परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। साथ ही मातहतों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इस संबंध में एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।