महाप्रबंधक ने दोहरीकरण व निर्माणाधीन परियोजना का किया निरीक्षण


वाराणसी (काशीवार्ता)। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने शुक्रवार को प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री रामाश्रय पांडेय ,मुख्य परियोजना प्रबंधक रेल विकास लिमिटेड एवं मुख्यालय तथा मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर-औड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने इस खण्ड पर चल रही दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । इस दौरान रेल खण्ड पर स्थित गोरखपुर कैण्ट, कुसुम्ही, भटनी, पिवकोल हाल्ट, इन्दारा, मऊ, औड़िहार, मुफ्तीगंज एवं जौनपुर स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधा, विकास कार्यों समेत स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, संरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं, परिचालनिक सुविधाओं रख-रखाव एवं साफ-सफाई की भी जांच की और संबंधित को दिशा निर्देश दिया । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के
निरीक्षण के दौरान एक अतिरिक्त यार्ड लाइन के निर्माण करने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को फिजिबिलिटी अध्ययन के लिए निर्देशित किया। देवरिया सदर स्टेशन पर बने नए फुट ओवर ब्रिज पर टाइल्स लगाने का कार्य तेज गति से किये जाने के निर्देश दिए। भटनी – पिवकोल बाई-पास रेलवे लाईन के निर्माण कार्य की भी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद महाप्रबंधक श्री मिश्र इंदारा रेलवे स्टेशन पहुँचे और यार्ड रिमॉडलिंग के प्लान के अनुसार निर्माणाधीन नए प्लेटफॉर्म,पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन मास्टर पैनल, पी आर एस भवन एवं काउण्टर,स्टेशन फेन्सिंग एव अप्रोच रोड का निरीक्षण किया और रोड की मरम्मत के साथ ही विभिन्न निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने औड़िहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यार्ड रिमाडलिंग समेत स्टेशन पर चल रही यात्री सुविधा विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।