शकुंतला देवी’ से रूबरू होने के लिए हो जाइये तैयार


बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ (Shakuntala Devi) का इंतजार अब खत्म, फैंस विद्या बालन की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में विद्या बालन मैथमेटिशन ‘शकुंतला देवी’ का किरदार निभाया है। ‘शंकुतला देवी’ सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से पॉपुलर थीं। उन्होंने अपने नाम कई ऐसे रिकॉर्ड किए जिन्हें किसी के लिए भी तोड़ पाना मुश्किल होगा। फिल्म के ट्रेलर ने ही लोगों के मन में एक अलग छाप छोड़ दी। ट्रेलर में ही विद्या बालन की शानदार एक्टिंग को देख लोग उनके फैन हो गए। विद्या (Vidya Balan) मुश्किल से मुश्किल रोल को भी चुटकी बजाते ही कर लेती हैं। फिल्म में विद्या लोगों को सिर्फ इतना समझाने की कोशिश कर रहे है कि ‘भले ही सारा जमाना अपने जहन में खुद को जीनियस मानता हो, लेकिन जितना नॉर्मल लोगों के लिए लोगों के बीच जगह बनाना मुश्किल है, उतना ही जीनियस लोगों के लिए भी आम हो जाना मुश्किल है’

फिल्म में आप शंकुतला देवी (Shakuntala Devi) के जीवन से जुड़े कई अनछुए पहलुओं से रू-ब-रू होंगे। फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। फिल्म की कहानी बेंगलुरु के एक छोटे से गांव से शुरू होती है, जहां शंकुतला देवी का जन्म होता है। 5 साल की उम्र से ही लोगों को शकुंतला के इस खास टैलेंट के बारे में पता लगना शुरू हो जाता है। गरीब परिवार से होने के कारण उनके पिता शकुंतला देवी के इस टैलेंट को ही कमाई का जरिया बना लेते हैं। छोटी सी उम्र में शकुंतला से शो करवाए जाते हैं और उन पैसों से परिवार चलाया जाता है। वहीं पैसों की कमी होने के कारण उनकी बड़ी बहन का इलाज नहीं हो पाता और वो दम तोड़ देती है। फिल्म की कहानी आपको भावुक भी करेगी।