गाजीपुर (काशीवार्ता)। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन कार्य में गठित एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी तथा वीवीटी टीमों के साथ समीक्षा बैठक व्यय प्रेक्षक आशीष डेहरिया एवं टी मंजूनाथ की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में किया गया।
समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद के सातों विधान सभा क्षेत्र तैनात किये गये एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी के कार्यों एवं उनके दायित्वों का बोध कराते हुए आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए युद्ध स्तर पर लगकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि अपने विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए नकदी का अवैध आदान प्रदान, शराब का वितरण, संदेहास्पद वस्तुएं या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखते हुए तथा मतदाताओ को लुभाने एवं घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही वस्तुओं का पता लगाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने तैनात किये गये वी एस टी टीम जो प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार, रैली, जन सभा, जुलूस आदि की चारों तरफ से वीडियोग्राफी करते हुए व्यय लेखा टीम को सम्बन्धित राजनैतिक दलों द्वारा किये रैली, जनसभा, जुलूस आदि पर किये गये खर्च से अवगत करायेंगे। उन्होंने जनपद के समस्त बार्डर पर बनाये गये चेक पोस्ट पर एसएसटी टीमों को विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, डीएफओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहित समस्त टीमों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।