गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने गुरूवार को रेवतीपुर ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षकों की लापरवाही उजागार हुई। कहीं शिक्षक बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए तो कहीं पर समय से पहले विद्यालय बंद पाया गया। यही नहीं एमडीएम में भी जमकर हेराफेरी हुई। यह सब देखकर बीएसए की आंखें फटी की फटी रह गईं। बीएसए ने सभी दोषी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजी है। साथ ही अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन से कटौती का निर्देश दिया। बीएसए की इस कार्रवाई से उन शिक्षकों में खलबली मची हुई है जो सेटिंग के बल पर खेल करने में जुटे हुए थे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने गुरुवार को विकासखंड रेवतीपुर के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय ताड़ीघाट का निरीक्षण किया। जिसने विद्यालय का आनलाइन कम्पोजिट विद्यालय प्रदर्शित नहीं था। विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित थे, विद्यालय में साफ सफाई की कमी थी एवं एसएमसी की बैठक नियमित रूप से कराना नहीं पाया गया, जिसके लिए प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस दिया। प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर शिक्षा क्षेत्र रेवतीपुर का निरीक्षण के दौरान कार्यरत सभी शिक्षक उपस्थित थे, विद्यालय में साफ सफाई की कमी थी एवं एसएमसी की बैठक नियमित रूप से कराना नहीं पाएगा, जिसके लिए प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया, प्राथमिक विद्यालय मेदनीनीपुर का जिसमें विद्यालय प्रधानाध्यापिका पूनम खरवार अनुपस्थित पाई गईं। उनका अवकाश आनलाइन सूचित नहीं था। गुलशन जहां विद्यालय में उपस्थित थी। उच्च प्राथमिक विद्यालय कालूपुर प्रधानाध्यापक हरिशंकर राय अनुपस्थित पाए गए, अभिमन्यु विद्यालय में बीएलओ का कार्य करते हुए पाए गए। उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक द्वारा 2:40 बजे विद्यालय बंद कर दिया गया, बच्चे अपने घर चले गए, शिक्षिका गरिमा राय की छुट्टी आनलाइन सूचित नहीं थी। किंतु रीता राय का आनलाइन अवकाश स्वीकृत नहीं पाया गया। विद्यालय छात्र संख्या उपस्थिति पंजिका पर अंकित 62 के एमडीएम रजिस्टर 78 चढ़ाया जाना पाया गया। प्रधानाध्यापक हरिशंकर राय अमृता राय अनुपस्थित दिवस पर वेतन कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस दी गई। बीएसए ने बताया कि यह कार्रवाई अन्य ब्लाकों में की जाएगी।