वाराणसी (काशीवार्ता)। समाजवादी पार्टी महिला सभा वाराणसी द्वारा ककरमत्ता में महिला जागरूकता कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें सभी विधान सभा क्षेत्रों से भारी संख्या मे महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी श्रीमती लीलावती कुशवाहा रहीं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनीं है महंगाई , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से महिलाएं एवं आम जनता परेशान हैं । सरकार का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को नारा खोखला साबित हुवा है। पूर्व विधान परिषद सदस्य श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि भाजपा कभी भी महिलाओं की हितैषी नहीं हो सकती। यह पूँजीपतियों के हितैषी है। कहा कि किसानों की आय दो गुनी करने का वादा किया था आज किसान खाद बीज के लिए परेशान हैं । महिलाओं से अपील किया कि 2022 में वाराणसी जिले की सभी सीटों को जिताकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले तभी प्रदेश की जनता का भला होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष पूजा यादव ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव मे महिलाओ ने उ प्र में योगी सरकार नही बल्कि योग्य सरकार बनाने का संकल्प किया है। परिवर्तन के लिए इस बार गृहणिया तख्ता पलट करेगी। कार्यक्रम मे महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा को युवजन सभा के प्रदेश सचिव वरुण सिंह एवं महिला सभा की पूर्व प्रदेश सचिव प्रियांशु यादव एवं सुजाता यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन महानगर महासचिव इवौन रेनू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जारीना उस्मानी, पूर्व प्रत्याशी लोक सभा श्रीमती शालिनी यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला महासचिव आनंद मौर्य, महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष आत्माराम यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव वरुण सिंह,प्रियांशु यादव, महानगर उपाध्यक्ष अनिल पटेल आदि उपस्थित थे।