गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव की चट्टी पर बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे डीएम एसपी ने मोर्चा संभाला, तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ। लोगों ने मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 25 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुहम्मदाबाद कोतवाली के गाजीपुर भरौली मार्ग के एनएच 31 पर स्थित अहिरौली चट्टी पर झब्बू गुप्ता ने मिठाई और चाय की गुमटी खोलकर लोगों को सुबह चाय पिला रहे थे। इस दौरान आठ दस की संख्या रही होगी। लोग चुनाव की चर्चा कर रहे थे। तभी सुबह करीब साढ़े सात बजे गुमटी के सामने चौकी पर बैठकर चाय पी रहे थे। उसी समय बलिया की तरफ से आ रहा खाली बेकाबू ट्रक ने पहले बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद जब खम्भा टूटा तो चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए गुमटी में जा घुसा। इसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में अहिरौली निवासी वीरेंद्र राम (40), सत्येंद्र ठाकुर (28), गोलू (14) व रमाशंकर (62) निवासी जीयनदासपुर उर्फ बसाऊका पुरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण हादसे में श्याम बिहारी कुशवाहा (45) निवासी अहिरौली की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस हादसे में घायल चंद्रमोहन की हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना के बाद चालक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं उसे बांस एवं लाठी डंडे से पीटा गया। किसी तरह पुलिस ने लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अधमरे हालत में उसे बिना बताए इलाज के लिए भेजा। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से घटना में मृत परिवार लोगों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 25 25 लाख की मांग कर रहे थे। घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर सपा नेता राजेश राय पप्पू, भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना सहित क्षेत्रीय विधायक के साथ ही सपा के युवा नेता मन्नू अंसारी ने भी मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं मृतक के परिजनों को ढ़ाढस बंधाया। बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की है।