गाजीपुर (काशीवार्ता)। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने एक बार फिर मुख्तार गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करके खलबली मचा दी। डीएम एमपी सिंह के निर्देश पर एसपी ने धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के विरुद्ध अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी की लगभग 4.20 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। मीडिया से बातचीत में एसपी ने कहा कि मुख्तार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई और भी होगी।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने एवं अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों को लाभ पहुंचा रहा था। इस कार्रवाई के क्रम में जफर उर्फ चन्दा पुत्र नसर निवासी सदर रोड मुहम्मदाबाद की कस्बा मुहम्मदाबाद मौजा चकरसीद जफरपुरा शहरी तहसील मुहम्मदाबाद में स्थित आराजी न0182, 183, 184, 190, 191, 192, 193 व आराजी नंबर 194/1 के कुल रकबा 0.939 में रकबा 0.1885 हेक्टेयर भूमि है। इसकी कुल लागत 4.20 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज नहीं कराना व अभिलेख तैयार कराकर सहयोगी जफर उर्फ चन्दा पुत्र नसर के नाम कर देने से सम्बन्धित उपरोक्त अचल भू-सम्पत्ति को गाजीपुर पुलिस प्रशासन द्वारा 4 करोड़ 20 लाख रुपये की भू-सम्पत्ति को मुनादी करकर कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान एसपी खुद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस कार्रवाई से एक बार फिर मुख्तार गैंग में खलबली मची हुई है। एसपी ने बताया कि मुख्तार गैंग के खिलाफ एक माह में करीब 43 करोड़ की संपत्ति जब्त की कार्रवाई हो चुकी है। चंदा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।