गाजीपुर के सभी बूथों पर तैनात होगी पैरामिलिट्री


गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जिले के सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद इसका खाका तय किया जा रहा है। चुनाव से एक सप्ताह पहले ही यहां पर पैरामिलिट्री फोर्स मोर्चा संभाल लेगी। पूर्व में हुए फर्जी मतदान को लेकर भी आयोग गंभीर हैं। इस बार अगर किसी ने भी फर्जी मतदान की कोशिश की तो उसे जेल भी जाना पड़ेगा। इसको लेकर एसपी रामबदन सिंह ने अभी से एक एक ऐसे लोगों को चिंहित करने के निर्देश दिए हैं जो चुनाव में खलल डाल सकते हैं। इन लोगों को पुलिस ने पाबंद भी कर दिया है।
डीएम ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार का चुनाव कई संदेश देगा। चुनाव के दौरान किसी प्रत्याशी ने वोटरों को लालच देने की कोशिश की तो सीधे मुकदमा होगा, साथ ही कोई भी प्रत्याशी वोटरों को धमकाता है तो उससे भी सख्ती से निपटा जाएगा। शराब वितरण पर भी रोक लगाने के लिए टीम जगह जगह चेकिंग अभियान तेज कर दी है। प्रत्याशियों एवं नेताओं के वाहनों की सघन जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना अनुमति अगर कहीं भी सभा हुई तो सीधे कार्रवाई होगी। एक एक टीमों को प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के साथ वीडियोग्राफी भी करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने यह भी बताया कि क्रिटिकल बूथों पर आयोग की पैनी नजर है। इन बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात होगी। सिविल पुलिस बूथ के अंदर नहीं होगी। पैरामिलिट्री फोर्स ही बूथ के अंदर रहेगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम भी 24 घंटे काम कर रहे हैं। वहां पर कर्मियों की तैनाती की गई है। एक एक शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बूथों पर साफ सफाई बेहतर करने के लिए सफाईकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। अगर कहीं भी गंदगी मिली तो सीधे जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने जिले के सभी प्रत्याशियों से अपील किया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में अपना सहयोग प्रदान करें। अगर किसी प्रत्याशी को कोई शिकायत है तो वह सीधे उनके साथ साथ संबंधित विधानसभा के प्रेक्षकगण से संपर्क कर सकते हैं। उधर एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार क्षेत्र में चक्रमण कर रही है। एक एक वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बिहार बार्डर पर विशेष चैकसी बरती जा रही है। चुनाव के दिन पुलिस नाव से भी चौकसी करती हुई नजर आएगी।