गाजीपुर। जिले के विकास का जो सपना देखकर हमने राजनीति में प्रवेश किया था, उस विकास के सपने, स्वास्थ्य सुविधाएं, मेडिकल कालेज, फोर लेन, सिक्स लेन से जनपद को जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मनोज सिन्हा ने साकार किया है। यह बातें सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर भारी काफिला के साथ भाजपा कार्यालय पर पहुंचे अपने स्वागत समारोह में पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से भाजपा को ज्वाइन किया है। जिसके खिलाफ विदेशी शक्तियां लगातार षड्यंत्र और साजिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को प्रधानमंत्री के साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन सेना के मनोबल को तोड़ने का भी काम विपक्ष कर रहा है। कहा कि सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके किसी भी योजना में कोई भी जाति धर्म और वंचित नहीं रहता है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बल पर उत्तर प्रदेश में एक बार पुन: भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। ओमप्रकाश राय, अखिलेश सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, डा. प्रदीप पाठक, आशु दुबे,सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर पूर्व मंत्री का स्वागत किया। अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और संचालन दयाशंकर पांडेय ने किया।