वाराणसी(काशीवार्ता)। योग नगर नगवां स्थित अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षण आश्रम में एक जून से चल रहे विश्व कल्याणार्थ नि:शुल्क योग शिविर में पुरुष, महिलाओं छात्र-छात्राओं को मन की शान्ति व योग के गुण सिखाये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही साथ विदेशी पर्यटक भी योग शिविर का लाभ उठा रहे हैं। योगाचार्य गणेश प्रसाद सोनकर ने छात्र-छात्राओं, पुरूष महिलाओं को तनाव से मुक्ति में योग का महत्व बताया। योग से जुड़कर हम अपने तकदीर को बदल सकते हैं। जीवन को सुखद, खुशहाल बनाया जा सकता है। शिविर में योगासन, प्राणायाम, ध्यान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग गुरू ने बताया कि विश्व योग दिवस पर 21 जून को सुबह छ: बजे से आठ बजे तक योग प्रशिक्षण चलेगा। समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।