दीनदयाल नगर(काशीवार्ता)। भारत के सुप्रसिद्ध मसालों के निर्माता मे. शुभम गोल्डी मसाले प्रा. लि. कानपुर द्वाराअपने वितरक विक्रताओं का सम्मान समारोह मुगलसराय में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। उदघाटन कानपुर से पधारे कम्पनी के बिक्री प्रबन्धक राकेश खन्ना द्वारा गणेश पूजन व दीप प्रज्वलन करके किया गया। अपने उदबोधन में राकेश खन्ना ने कहा कि गोल्डी समूह के निदेशकों, वितरकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत बढ़िया क्वालिटी और वाजिब दाम के साथ बदलते मार्केटिंग परिवेश को ध्यान में रखते हुए टेक्नोलॉजी, उत्पादन विस्तार, मार्केटिंग तथा प्रचारसफलता के मूलमंत्र है। श्री खन्ना ने बताया कि प्रारम्भ से लेकर आज तक ग्राहकों के हित को सर्वोपरि रखा, जिसका परिणाम कानपुर से प्रारम्भ होकर गोल्डी आज पूरे भारत में अपनी प्रसिद्धि की धाक जमा चुका है। गोल्डी की मार्केटिंग की नीति का खुलासा करते हुए क्षेत्रीय विक्री प्रबन्धक दिनेश शुक्ला ने बताया कि गोल्डी ने अपने सभी वितरकों के मध्य समान मार्केटिंग सिस्टम से ही आज सफलता के इस मुकाम पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने देश के साथ विदेशों में भी गोल्डी मसाले की महक को बढ़ाने पर बल दिया। श्री खन्ना ने बताया कि गोल्डी उद्योग समुह को कई बार केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पुरस्कत किया जा चुका है। केन्द्रीय उद्योग मंत्रालय द्वारा गोल्डी को सेल्फ इंटरप्रेन्योरशिप एवार्ड’ व ‘लैब टेस्ट एवार्ड एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘उद्योगरत्न एवार्ड’ प्राप्त हो चुका है। लघु उद्योग मंत्रालय व कृषि एवं ग्रामीण उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रदत्त नेशनल एक्मोलेन्सी एवार्ड’ प्राप्त कर चुका गोल्टी उद्योग समूह नित नई उँचाईयों पर पहुँच रहा है। साथ ही उन्होंने पूर्व में चली’जय हो’ उपहार योजना एवं लकी ड्रा में विक्रेता मे० महंगू गुप्ता को पुरस्कार में मोटर साइकिल देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कम्पनी की शाखाओं का विस्तार देश के विभिन्न प्रान्तों के साथ ही देश की सीमाओं कोलांघते हुए गोल्डी के उत्पाद आज आस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका एवं अरब देशों में फैल चुके हैं। गोल्डी को आईएसओ 22000-2005 का प्रमाण पत्र मिला, जिसने गोल्डी को प्रथम मसाला ब्रांड होने का गौरव प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट विक्री करने वाले दुकानदारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुगलसराय के विक्री अधिकारी विभु मिश्रा व मोहित गौड़ ने वर्तमान में चल रही स्कीमों के माध्यम से अपने वितरक, सहवितरक एवं विक्रेताओं के सहयोग से मुगलसराय में गोल्डी उत्पादों को विक्री में एक नया रिकार्ड बनाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय वितरक, सह वितरक, दुकानदार तथा कई गणमान व्यक्ति उपस्थित थे जिनका स्वागत वितरक विपिन महलका, विनोद कुमार अग्रवाल एवं ओमप्रकाश रिन्कू
( वाराणसी डिपो संरक्षक) ने किया।