(अजीत सिंह)
गाजीपुर (काशीवार्ता)। पुलिस लाइन में फैमिली के साथ रहने वाले पुलिस कर्मियों एवं लाइन के करीब पांच सौ से अधिक आरक्षियों के लिए खुशखबरी है। नवागत एसपी रामबदन सिंह ने अनुरक्षण मद से पुलिस लाइन में शौचालय एवं पेयजल के साथ अन्य व्यवस्थाएं बेहतर करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मंगलवार को लाइन का निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद कहा कि जल्द ही बैठक करके इस पर निर्णय लिया जाएगा। इस समय टाइप फस्ट की कालोनियों की दशा बेहद खराब है। बैरकों में भी मरम्मत की जरूरत पड़ गई है। किसी तरह से यहां पर आरक्षी अपने परिवार के साथ रहते हैं।
उन्होंने पुलिस लाइन में चल रहे रिक्रूट महिला आरक्षियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। रिक्रूट महिला आरक्षियों के चल रहे इंडोर क्लासेस का भी निरीक्षण करके जरूरी दिशा निर्देश दिया। और उन्हें पढ़ाए जा रहे विषयों के बारे में जानकारी ली । इसके बाद एसपी ने डायल 112 कार्यालय, डीसीआर तथा क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया व मेस को देखा। इसके अलावा उन्होंने पेयजल एवं सामुदायिक शौचालयों के विषय में जानकारी ली। एसपी को जानकारी हुई कि यहां पर करीब 500 पुलिस कर्मियों के सापेक्ष शौचालयों की सुविधा और बढ़नी चाहिए। टाइप फस्ट के 100 पुलिस कर्मियों के लिए बने आवास की हालत बेहद खराब होने पर कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में पूरा पानी लग जाता है। आवास की छतें टपकती हैं। पुलिस आरक्षियों की कालानियां जर्जर हो गई है। आने जाने का रास्ता नहीं है। पानी की निकासी नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि बिजली कट गई तो पानी के लिए आरक्षियों का परिवार परेशान हो जाता है। बताया जा रहा है कि अगर हैंडपंप कालोनी में लग जाता तो यह परेशानी दूर हो जाएगी। आरक्षियों को उम्मीद है कि नवागत कप्तान की नजरें उनके जर्जर आवासों पर भी पड़ेगी।