दिवंगत सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ उर्फ केके का अंतिम संस्कार आज यानि गुरुवार को दोपहर 1 बजे होगा। सिंगर की की मृत्यु के बाद किए गए पोस्टमार्टम के रिजल्ट से संकेत मिलता है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी। केके का पार्थिव शरीर बुधवार रात 8.35 बजे एयर इंडिया के विमान से मुंबई पहुंचा।केके का अंतिम संस्कार वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा। फिल्म और संगीत बिरादरी के सदस्यों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी उनके अंतिम संस्कार के लिए वहां पहुंचेंगे। इस बीच केके की पत्नी ज्योति कृष्णा ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें लिखा गया है कि सिंगर का ‘अंतिम दर्शन’ आज सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगा और उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा हिंदू श्मशान घाटमें किया जाएगा।